नानगुर मंडल के 32 गांव के निवाशी अपने समस्याओं से त्रस्त ,क्षेत्र के जनप्रतिनिधि हवा हवाई भाषण में मस्त-नवनीत चाँद

Spread the love

नानगुर मंडल के बड़े बोदल में मुक्तिमोर्चा व जनता कांग्रेस की लगी जन चौपाल ,क्षेत्र वाशियो ने कहा नानगुर को मिले ब्लाक का दर्जा-भरत कश्यप/सुखनाथ नाग

किसानों को खाद की किल्लत,पक्की सड़क विहीन कच्चे रास्ते,स्वच्छ पानी की कमी,असुविधाओं से भरा अस्पताल, शिक्षक विहीन स्कूल,पंचायती निधियों से स्वीकृति कार्यो में जनप्रतिनिधियों के दबाव पर बाहरी ठेकेदारो का बढ़ता प्रभाव,रोजगार,स्वरोजगार की कमी व मूलभूत सुविधाओं की मांग पर हुई चर्चा-मुक्तिमोर्चा/जनता कांग्रेस जे

जगदलपुर ।बस्तर अधिकार मुक्तिमोर्चा के मुख्य सयोजक व जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे जगदलपुर शहर अध्यक्ष नवनीत चाँद के नेतृव व ग्रामीण जिला अध्यक्ष भरत कश्यप व नानगुर मंडल अध्यक्ष सुखनाथ नाग की सँयुक्त अध्यक्षता में नानगुर मंडल के ग्राम पंचायत बड़े बोदल में जन चौपाल लगा ,मंडल के अंतर्गत 32 ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों की समस्याओं को सुना गया,उक्त सभा को सम्बोधित करते हुए मुक्तिमोर्चा के मुख्य सयोजक नवनीत चाँद कहा कि,नानगुर मंडल के 32 ग्राम पंचायत में समस्याओं का गढ़ बन गया है। राज्य सरकार के वाद खिलाफ व स्थानीय जनप्रतिनिधियों के उदासनी रवैये के चलते मंडल के 1दर्जन गांव में कच्ची सड़क पर चलने हेतु मजबूर है तो वही अस्पताल में असुविधा, शिक्षक विहीन स्कूल,कुपोषण से भरा बचपन क्षेत्र झेल रहा है। पंचयात निधि पर स्वीकृत कार्यो पर जनप्रतिनिधियों के दबाव बाहर लोगो को जबरदस्ती ठेके दिलवाए जा रहे है। जिस से ग्राम पंचायतों के स्थानीय बेरोजगारो के रोजगार के अवसरों पर अतिक्रमण किया जा रहा है। रोजगार व स्वरोगार के साधन की कमी,किसानों को खाद की किल्लत,कालाबाजारी की मार ,सिचाई परियोजना की कमी क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की उदासीनता ,विभागीय जिमेदार अधिकारियों लापरवाह कार्य शैली को दर्शा रहा है। मूल भूत सुविधाओं की मांग पर विभागीय उदासनिता भरा रवैया पंचायत के विकास पर बाधा बन रहा है। महिला सशक्तिकरण के नाम पर जमीन पर योजनाओं का क्रियान्वयन हवा हवाई है।इन सभी क्षेत्रों के ज्वलंत मुद्दों के निराकरण की मांग को लेकर बस्तर अधिकार मुक्तिमोर्चा व जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के सयुक्त नेतृव में क्षेत्र वाशियो के साथ आन्दोलन किया जाएगा इस कार्यक्रम में नगरनार मंडल अध्यक्ष अजय बघेल, शहर महामंत्री परमानंद नाग,ओम मरकाम,व नानगुर मंडल के 32 ग्राम के प्रतिनिधि उपस्थित थे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button