नारायणपुर के बाकुलवाही में पढ़ना लिखना अभियान का शुभारंभ

Spread the love

 

विधायक चंदन कश्यप ने कहा-शिक्षा से वंचित लोगों को दी जाएगी प्राथमिकता

 

जगदलपुर ।छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष व विधायक नारायणपुर श्री चंदन कश्यप ने दिनांक 12 दिसंबर को नारायणपुर जिले के ग्राम बाकुलवही में पढ़ना लिखना सीखना अभियान का शुभारम्भ किया साथ ही सिख पिटारा पुस्तक का विमोचन किया गया साथ ही साथ सभी शिक्षकों और बच्चो को सम्मानित किया गया इस मौके पर कहा की इस योजना के उदेश्य 15 से अधिक उम्र शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के कई अनपढ़ लोगो को अक्षर ज्ञान करवाना है। इस योजना में अन्य प्रकार शिक्षा से वंचित वर्ग के लोगो को प्राथमिकता दी जाएगी।जिससे देश साक्षर और आत्म निर्भर बन सके साथ ही इस कार्यक्रम मे प्रदेश महामंत्री रजनु नेताम जी,पीसीसी सदस्य राजेश दीवान जी,जिला अध्यक्ष देवनाथ उसेंडी जी,जनपद पंचायत अध्यक्ष पंडी वड्डे जी, जिला पंचायत अध्यक्ष शायमबति रजनु नेताम जी , जे पी देवांगन जी,नगर पालिका उपाध्यक्ष प्रमोद नैलवाल जी,सांसद प्रतिनिधि अजय देशमुख जी,युवा कांग्रेस अध्यक्ष अमित भद्र जी, विक्रम बैस जी,जिला महामंत्री रघु मानिकपुरी जी,युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष बोधन देवांगन जी ,मैनु कमेटी जी,पार्षद विजय सलाम जी किरण वड्डे जी,जय वट्टी जी, नगर पालिका अध्यक्ष सुनीता मांझी जी,अलताब खान जी, nsui के अध्यक्ष उमेश कर्मा जी,लालू कोर्राम ,सक्कु सलाम जी, रजनी गोटा जी,गंगा दई शोरी जी सभी कांग्रेस के पदाधिकारी गढ़,युवा कांग्रेस के पदाधिकारी गढ़,nsui के सभी पदाधिकारी गढ़, महिला कांग्रेस,के सभी पदाधिकारि गढ़ व समस्त कार्यकर्ता गढ़ व ग्रामीण बंधु गढ़ व जिला प्रशासन के सभी पदादधिकारी गढ़ उपस्थित थे*

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button