FEATURED

भाजपा सरकार के वादाखिलाफी से छत्तीसगढ़ बना आंदोलनगढ़, मोदी की गारंटी फेल

 

रायपुर । कर्मचारी आंदोलन का समर्थन करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने कहा है कि विधानसभा चुनाव के दौरान मोदी की गारंटी के नाम पर किए गए वादों पर यह सरकार मुकर गई है। 100 दिन में अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने, केंद्र के समान महंगाई भत्ता, समयमान वेतनमान और वेतन विसंगति सहित सभी 11 मांगे नयी नहीं है, सरकार में आने के पहले भाजपा के तमाम लोग इसका समर्थन करते थे लेकिन सरकार बनते ही वादाखिलाफी पर उतर आए हैं, भाजपा की सरकार ने हर वर्ग को ठगा है। सरकार से आम आदमी, सरकारी कर्मचारी भाजपा कार्यकर्ता सभी असंतुष्ट है। भाजपा की सरकार बनने के बाद धरना स्थल कभी खाली नहीं रहता। रोजगार सहायक, पटवारी, पंचायत सचिव, रसोईया, सफाई कर्मचारी, एनएचएम कर्मचारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिने, शिक्षक संघ, सोसायटी कर्मचारी, अनियमित कर्मचारी सभी सरकार के खिलाफ आंदोलन कर चुके है और अब कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के साथ प्रदेश के लगभग साढ़े चार लाख कर्मचारी आंदोलन पर है, इन आंदोलनो से सरकार के फर्जी दावों की कलई खुल गई है।

 

प्रदेश कांग्रेस वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेन्द्र वर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार 2 साल में हजारों कर्मचारी सेवानिवृत हुए हैं, सरकारी विभागों में लाखों की संख्या में पद रिक्त हैं लेकिन यह सरकार एक भी युवा को रोजगार नहीं दे पायी है, बल्कि युवाओं से रोजगार छीनने का ही काम किया है। विद्या मितान, अतिथि शिक्षक, सफाई कर्मचारी, मध्यान भोजन रसोईए और अनेकों विभागों में संविदा/अनियमित कर्मचारी नौकरी से निकाल दिए गए। कांग्रेस सरकार में बेरोजगारी दर मात्र 0.60 प्रतिशत था। भाजपा सरकार बनने के बाद बेरोजगारों की संख्या में भारी वृद्धि हुआ है। 2 साल में अतिथि शिक्षक, विद्या मितान, क्रेडा के संविदा कर्मचारी, अनियमित कर्मचारी, विद्युत विभाग के कर्मचारी, वन विभाग के संविदा कर्मचारियों, गोठान महिला स्व सहायता समूह, रीपा के तहत रोजगार प्राप्त कर रहे लोगों को काम से बेदखल किया गया, ई-श्रेणी के लाइसेंस में काम कर रहे युवाओं से भी काम छिन गया है, पूरे प्रदेश में विकास कार्य ठप है कोई नई भर्ती पूरी नहीं हुई है, पूर्व से चल रही भर्तीयों में भी नियुक्तियां नहीं दी जा रही है, हर विभाग में काम करने वाले युवाओं से उनका हक अधिकार को छीना गया है। सरकारी कर्मचारी अपनी जायज़ मांगों को लेकर इस जन विरोधी सरकार के खिलाफ लगातार आंदोलित हैं।

 

प्रदेश कांग्रेस वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेन्द्र वर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार बताएं कि 2 साल में सरकारी कर्मचारियों से किए गए कितने वायदों पर अमल हुआ? केंद्र के समान डीए और एरियर्स कब मिलेगा? 100 दिन का वादा था, 800 दिन बीत गए, नियमितीकरण की गारंटी कब पुरी होगी? कितने युवाओं को सरकारी नौकरी में भर्ती का अवसर दिया है? कितने मजदूरों को काम दिया है? रोजगार देने के लिए कौन सी नई योजना लायी है? भाजपा की सरकार बनने के बाद छत्तीसगढ़ में युवा रोजगार के लिए सड़कों पर आंदोलन कर रहे हैं, सिर का मुंडन करवा रहे हैं, डीएड बी एड अभ्यर्थी आंदोलन कर रहे, आर आई प्रमोशन घोटाला, आरक्षक भर्ती में गड़बड़ी के खिलाफ युवा आंदोलित हैं। इस जन विरोधी सरकार में नए साल का स्वागत भी कर्मचारी हड़ताल के साए में हो रहा है।

 

 

Related Articles

Back to top button