FEATURED

नए साल पर मंदिरों में उमड़ी भीड़ ,श्रद्धालुओं ने की सुख-समृद्धि की प्रार्थना

नए साल की पहली सुबह पर बृहस्पतिवार को प्रमुख मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालु अपने आराध्य के दर्शन करने पहुंचे और पूजा अर्चना कर सुख, शांति और समृद्धि की प्रार्थना की। मंदिर परिसरों में जय श्री श्याम, राधे-राधे, जय श्रीराम, जय माता दी और जय बजरंगबली के जयकारे गूंजते रहे।

 

सबसे ज्यादा भीड़ जीवनी मंडी स्थित श्रीखाटूश्याम जी मंदिर में रही। यहां विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया था। मंगला आरती के साथ ही श्याम भक्तों के लिए बाबा का दरबार खोल दिया गया। इसके उपरांत श्रद्धालुओं की लंबी कतार लग गई। आस्था का ऐसा सैलाब उमड़ा कि भक्तों की भीड़ से जीवनी मंडी रोड जाम हो गई। हाथों में गुलाब का फूल, केला, पान का बीड़ा, पेडा और अन्य पूजन सामग्री लिए श्रद्धालु अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए। धक्का-मुक्की के बीच श्रद्धालुओं ने मंदिर मे प्रवेश किया। इससे बच्चे परेशान रहे।

 

श्रीखाटू श्याम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष दिनेश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि नववर्ष पर मंदिर परिसर को रंगबिरंगे गुब्बारे, फूलों से सजाया गया। श्याम बाबा का आलौकिक शृंगार किया गया। संध्या आरती के उपरांत भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस मौके पर हेमेंद्र अग्रवाल, संजय अग्रवाल, विपिन बंसल, विकास गोयल, अमित गोयल आदि का सहयोग रहा।

 

लंगड़े की चौकी हनुमान मंदिर पर गूंजे जयकारे

प्राचीन हनुमानजी मंदिर लंगड़े की चौकी पर नववर्ष पर श्रद्घालुओं ने परिवार के साथ बाबा के समक्ष सुख-समृद्धि, स्वास्थ्य और शांति के लिए प्रार्थना की। सुबह से ही मंदिर परिसर में भजन-कीर्तन और जय बजरंगबली के जयकारों से गूंजता रहा। महंत गोविंद उपाध्याय ने बताया कि फूल बंगला सजाने के साथ छप्पन भोग अर्पित किए गए। सुबह से अखंड सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया जो रात्रि 12 बजे तक जारी रहा। राम उपाध्याय ने संगीतमय सुंदरकांड का वाचन किया। हनुमानजी महाराज का चोला एवं शृंगार श्याम उपाध्याय ने किया। इस मौके पर महंत गोपाल गुरु, महंत गोपी गुरु आदि मौजूद रहे।

 

इंद्रपुरी देवी मंदिर में पहुंचे भक्त

मां सिद्धिदात्री सतोगुणी दरबार इंद्रपुरी में माता के दर्शन के लिए सुबह से ही भक्तों का पहुंचना शुरु हो गया। मंदिर परिसर को फूलों से सजाया गया। भक्तों ने दीप जलाकर खुशहाली की प्रार्थना की। नाई की मंडी स्थित प्रेमनिधि मंदिर में नववर्ष पर मंदिर में भव्य सजावट की गई। बिहारी जी का मनोहारी शृंगार किया गया। माखन मिश्री का भोग अर्पित कर सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की।

 

 

Related Articles

Back to top button