भिलाई के फल मंडी में एक दुकान मे लगी भीषण आग,जलकर खाक हुई दुकान

भिलाई के छावनी थाना क्षेत्र के पावर हाउस फलमंडी की एक दुकान में भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। जिसके बाद जिला प्रशासन ने दमकल विभाग को सूचित किया। दमकल विभाग ने दो गाड़ियों को मदद से आग पर काबू पाया।
पावर हाउस फल मंडी स्थित श्री कृष्णा फ्रूट दुकान में गुरुवार को रात अचानक भीषण आग लग गई। आग की लपटें उठती देख आसपास के दुकानदारों और स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की दो गाड़ी मौके पर पहुंची। दमकल के कर्मचारियों ने दुकान के ऊपर चढ़कर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस घटना में दुकान में रखे फल, प्लास्टिक के बॉक्स और लकड़ी के फर्नीचर जलकर खाक हो गए। इस घटना से दुकान मालिक को आर्थिक नुकसान हुआ है।
जिला अग्निशमन के सेनानी नागेन्द्र सिंह ने बताया कि आग की सूचना मिलने पर दमकल कर्मियों को तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना किया गया, जहां कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण अभी अज्ञात है। जांच के बाद आग लगने के कारणों की वजह पता चल पाएगी।



