रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ ने रचा इतिहास , बनी ऐसा करने वाली पहली हिंदी फिल्म

बॉलीवुड के इतिहास में साल 2025 का नाम जब भी लिया जाएगा, तो एक फिल्म का जिक्र सबसे ऊपर होगा— ‘धुरंधर’। आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस एक्शन-स्पाई थ्रिलर ने न सिर्फ दर्शकों का दिल जीता, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर ऐसे कीर्तिमान स्थापित किए, जो अब तक हिंदी सिनेमा में किसी भी फिल्म के नाम नहीं थे। 5 दिसंबर को रिलीज हुई ‘धुरंधर’ ने अपने शुरुआती तीन हफ्तों में ही यह साफ कर दिया था कि यह फिल्म लंबी रेस की खिलाड़ी है।

 

लगातार 28 दिनों तक डबल डिजिट में कमाई

रणवीर सिंह के करियर की यह सबसे बड़ी फिल्मों में से एक मानी जा रही है। फिल्म ने भारत में लगातार 28 दिनों तक डबल डिजिट कलेक्शन कर इतिहास रच दिया। इससे पहले किसी भी हिंदी फिल्म ने इतनी लंबी अवधि तक रोजाना दो अंकों में कमाई नहीं की थी। यही वजह है कि ‘धुरंधर’ को अब सिर्फ हिट नहीं, बल्कि एक ऐतिहासिक ब्लॉकबस्टर कहा जा रहा है।

 

रिलीज के पहले दिन से ही फिल्म की रफ्तार तेज रही। शुरुआती वीकेंड में जबरदस्त उछाल देखने को मिला और इसके बाद वीकडेज में भी कमाई की रफ्तार थमी नहीं। दूसरे और तीसरे हफ्ते में भी सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ यह साबित करती रही कि फिल्म को लेकर वर्ड ऑफ माउथ बेहद मजबूत है। आलोचकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया के बावजूद आम दर्शकों ने फिल्म को हाथों-हाथ लिया।

 

2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म

भारत में हिंदी वर्जन से फिल्म ने अब तक 700 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है, जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1100 करोड़ रुपये के पार पहुंच चुका है। यह आंकड़ा ‘धुरंधर’ को 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बना देता है। ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले दिनों में यह फिल्म ऑल-टाइम हिंदी बॉक्स ऑफिस के कई और रिकॉर्ड्स को भी चुनौती दे सकती है।

 

फिल्म की कहानी

फिल्म की कहानी एक भारतीय जासूस के इर्द-गिर्द घूमती है, जो पाकिस्तान के कराची में अपराध और राजनीति की खतरनाक दुनिया में गहराई तक घुसपैठ करता है। इसमें 1999 के आईसी-814 हाईजैक, संसद पर हमले, 26/11 और अन्य जियोपॉलिटिकल घटनाओं से प्रेरित तत्व देखने को मिलते हैं। यही वजह है कि दर्शकों को कहानी में सस्पेंस, भावनात्मक गहराई और देशभक्ति का मिश्रण महसूस होता है।रणवीर सिंह के साथ अक्षय खन्ना, आर. माधवन, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल जैसे मंझे हुए कलाकारों की मौजूदगी ने फिल्म को और मजबूत बनाया। कई फिल्ममेकर्स और सितारों ने भी धुरंधर’ की तारीफ की है। खासतौर पर राम गोपाल वर्मा का बयान सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहा, जिसमें उन्होंने फिल्म को “दर्शक से ध्यान नहीं मांगने वाली, बल्कि उसे बांध लेने वाली” बताया।

 

 

Related Articles

Back to top button