FEATURED

मसीह समाज द्वारा गरीब, विधवा अशक्त, लाचार ,विकलांग अनाथ सदस्यों के बीच गिफ्ट का वितरण किया गया 

 

 

 

जगदलपुर, नवीन श्रीवास्तव।क्रिसमस का पर्व अत्यंत हर्षोल्लास एवं गुस्सा के साथ मनाया इसके पश्चात क्रिसमस के कार्यक्रम के अनुरूप क्रिसमस गिफ्ट का महापर्व कहलाता है और इस खुशी के अवसर पर गिफ्ट देने की परंपरा सदियों से चली आ रही है मसीह समाज ने भी अपने सामाजिक दायित्व का निर्वाह करते हुए आज 31 दिसंबर को साल के अंत में चंदैया मेमोरियल मेथोडिस्ट एपिस्कोपल लाल चर्च की महिला समिति द्वारा इस गिफ्ट वितरण करने की बागडोर संभालते हुए पुवर फंड कमेटी के माध्यम से एवं समिति अध्यक्षा श्रीमती कल्पना जान और उनके सदस्यों के द्वारा मसीह समाज के गरीब विधवा अशक्त लाचार विकलांग अनाथ सदस्यों के बीच गिफ्ट वितरण किया गया ।

 

इस गिफ्ट वितरित किए जाने की अंतर्गत यथास्थिति आवश्यकता के अनुसार जिन्हें जरुरत हैं उनके बीच कंबल ,स्वेटर, साड़ी जैसे कपड़ा तथा दैनिक आवश्यकता अनुरूप सामग्रियों को बांटकर उनके साथ क्रिसमस की खुशियां मनाई गई।शरीक होते हुए सामाजिक रूप से उनका भी सम्मान किया तथा उनके साथ बैठकर भोजन ग्रहण भी किया गया

ताकि वे सामाजिक गतिविधियों के साथ-साथ आम आदमी का साथ उनको मिल रहा है यह भावना भी उनके मन में बनी रहे ।इस अवसर पर प्रभु के सेवक प्रभु के दासों पास्टर गणो मसीह समाज के प्रमुख पदाधिकारी के साथ प्रमुख रूप से चर्च संचालन समिति अध्यक्ष प्रवीण लाल बिशप एस सुना ,रेव्ह लॉरेंस दास बस्तर एपिस्कोपल सोसायटी मिशन समिति के अध्यक्ष श्री जोयल बेचक छत्तीसगढ़ क्रिश्चियन फोरम के प्रदेश उपाध्यक्ष रत्नेश बेंजामिन भी उपस्थित थे।

कार्यक्रम का संचालन प्रमिला सेप्ती ने किया इसमें महिला समिति सोशल की पुवर फंड समिति सदस्या शिखा नादन, बिंदु जॉन, उमेश्वरी सिंह ,सलीमा दानी वेरोनिका दानी एलिस अग्रवाल आदि सम्मिलित थी।

Related Articles

Back to top button