छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अजमेर शरीफ के लिए भेजी अकीदत की चादर l


रायपुर। आज दिनांक 25 दिसंबर को छत्तीसगढ़ के सम्माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी ने हजरत ख़्वाजा ग़रीब नवाज र.अ. के 814 वां सालाना उर्स के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री निवास पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री मखमूर इकबाल खान जी,वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष श्री डॉ सलीम राज जी एवं भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मिर्जा एजाज बेग जी महामंत्री जावेद मेमन. जी को अजमेर शरीफ दरगाह में पेश करने हेतु चादर पेश की उक्त चादर 814 वें सालाना उर्स के मुबारक मौके पर दरगाह ख़्वाजा ग़रीब नवाज अजमेर शरीफ में पेश की जाएगी एवं मुल्के हिंदुस्तान व सूबा छत्तीसगढ़ के लिए अमन चैन और तरक्की के लिए दुआ की जाएगी* ।
इस अवसर पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री इरफान शेख जी,प्रदेश मंत्री शेख निजाम जी,प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी ज़हीर अब्बास जी,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हकीम अब्दुल माजीद,रायपुर जिलाध्यक्ष जिशान सिद्दीकी,श्री युनुस कुरैशी,शेख बाबर,परवेज सलमानी,पार्षद दुर्ग खालिद रिज़वी,काफीलुद्दीन,शेख निजाम,गुलाम गौस जी,जावेद अखाई,मौलाना अमीर बेग जी,साजिद पठान जी उपस्थित रहे



