कुवैत : इमरात मे लगने से 49 लोगो की मौत , ज्यादातर भारतीय, इमारत जलकर खाक

भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया है कि मरने वाले लोगों में अधिकतर भारतीय नागरिक हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर दुख जताया है.
सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने लिखा, “कुवैत सिटी में आग लगने की घटना दुखद है. मेरी संवेदनाएं उन सभी के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है.मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्द से जल्द ठीक हो जाएं. कुवैत में भारतीय दूतावास स्थिति पर नज़र बनाए हुआ है और इस घटना से प्रभावित हुए लोगों की सहायता के लिए वहां के अधिकारियों के साथ काम कर रहा है.”
कुवैत में नेपाल के राजदूत घनश्याम लमसल ने इस बात की पुष्टि की है कि उस बिल्डिंग में पांच नेपाली रह रहे थे. राजदूत लमसल के मुताबिक, घायल नेपालियों की पहचान उजागर नहीं की गई है. उन्होंने कहा, “पांच लोगों में से दो सुरक्षित हैं और तीन घायल हैं. दूतावास की टीम उनकी स्थिति की जांच करने के लिए अस्पताल गई है.”



