दंतेवाड़ा जिला के बचेली के कांग्रेसी नेता द्वारा जोगी कांग्रेस पर लगाए गए सभी आरोप मनगढ़ंत और निराधार- रेमन , जनता कांग्रेस

ज्ञापन के एक कॉलम के शब्दों को पकड़ कर, जनता के बीच भ्रम फैलाने, की ओछी राजनीति कर रहे है कांग्रेसी नेता -रेमन मरकामी
राज्य और केंद्र की सत्ता में कांग्रेस और भाजपा की सरकारे रही है! जोगी कांग्रेस की नहीं, आदिवासी समाज और जनता जानती है! कि बस्तर के जल जंगल और खनिज संपदाओं को राजनीति का मुखोटो ओढ़ पीछे दरवाज़े से कौन उद्योगपतियों को बेचने का कर रहा है षड्यंत्र?-जनता कांग्रेस जें
जनता कांग्रेस ने कांग्रेस और भाजपा के नेताओं से दंतेवाड़ा जिले से जल जंगल जमीन खनिज संपदा से जुड़े जनहितेषी मुद्दों से जुड़े जनता के सवालों पर मांगा जवाब -रेमन मरकामी
जगदलपुर /जनता कांग्रेस के दंतेवाड़ा जिला अध्यक्ष श्री रेमन मरकामी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि दंतेवाड़ा -बस्तर के जल जंगल जमीन और खनिज संपदा के संरक्षण और बस्तर हितों की रक्षा हेतु संकल्पित है जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जें, वर्ष 2016 में बनी एकमात्र क्षेत्रीय पार्टी पूरे राज्य सहित बस्तर में लगातार भाजपा कांग्रेस के षड्यंत्र के तहत उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने के विरुद्ध बस्तर में जल जंगल जमीन खनिज संपदा स्वास्थ्य शिक्षा रोजगार जैसे मुद्दों पर बस्तर की जनता के अधिकारों को संरक्षित करने की लड़ाई लगातार लड़की आ रही है! विगत कुछ माह से जब से भाजपा सरकार ने नक्सलवाद खात्मे के नाम पर उद्योगवाद को बढ़ावा देने का कार्य प्रारंभ किया है तब से जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जें के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी और संभाग अध्यक्ष नवनीत चाँद के निर्देशन में लगातार पार्टी बस्तर में भाजपा कांग्रेस की गलत औद्योगिक नीति के विरुद्ध अपना जन संघर्ष सड़कों पर कर रही है इसी तारतम्य में 17दिसंबर 2025 को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और संभाग के अध्यक्ष की उपस्थिति में दंतेवाड़ा जिला पार्टी इकाई के तमाम पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा दंतेवाड़ा जिला सहित संपूर्ण बस्तर से बस्तर के खनिज संपदा पर मोनोपल्ली कब्जा करके लौह अयस्क उत्खनन करने वाली कंपनी एनएमडीसी और स्लरी पाइपलाइन के माध्यम से किरंदुल में बेनिफिशियल प्लांट के माध्यम से विशाखापट्टनम लोह अयस्क चुड ले जाने वाली आर्सेलर मित्तल कंपनी की वादा खिलाफी के विरुद्ध बचेली में प्रदर्शन किया गया इस शांतिपूर्ण प्रदर्शन के दौरान केंद्र एवं राज्य सरकार के इशारे पर एनएमडीसी को सुरक्षा दे रहे सीआईएफ के जवानों ने महिलाओं सहित तमाम प्रदर्शनकारियो पर लाठी चार्ज किया यह दृश्य बस्तर के तमाम सम्माननीय मतदाताओं ने देखा और रोष व्याप्त किया और निंदा की 30 दिसंबर को किरंदुल में स्तिथि आर्सेलर मित्तल कंपनी के बेनिफिशियल प्लांट के एक्सटेंशन प्रोजेक्ट का भी पार्टी के द्वारा नीतिगत मांगों के साथ अपनी बात रखी गई, और लगातार जनहितों में लड़ाई लड़ी भी जा रही है, परंतु विडंबना है विगत दिनों किरंदुल बचेली के कांग्रेसी नेता के द्वारा जोगी कांग्रेस पर औद्योगिक बढ़ावा और जल जंगल जमीन के विरुद्ध षड्यंत्र रचने का भ्रामक और निराधार आरोप लगाकर अपनी ओछी मानसिकता और राजनीतिक का परिचय दिया गया, ऐसे तो पार्टी के द्वारा किसी की ओछी और गैर जिम्मेदाराना टिप्पणी पर कोई राय देने की परंपरा नहीं है परंतु वर्तमान स्थिति में विषय वस्तु गंभीर होने के कारण से जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जें इन आरोपों को एक सिरे से खारिज करते हुए बस्तर संभाग के जल जंगल जमीन और खनिज संपदा से जुड़े हुए जनहितैषी मुद्दों पर न केवल कांग्रेस बल्कि भाजपा से भी कुछ सवाल करती है जिसका जवाब जनता के समक्ष आना जरूरी है! जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जें का यह विश्वास है! की वह अपनी बात, जनता की अदालत में रखकर जनता का भरोसा जीतकर बस्तर में भाजपा और कांग्रेस की सरकारों द्वारा लागू की जा रही जन विरोधी नीतियों का जनता के पक्ष रह कर विरोध करें, क्योंकि यही जवाबदारी बतौर विपक्ष जनता ने हमें दी है! जिसे हम पूरी ईमानदारी से बस्तर में निभा रहे हैं! हमारी पार्टी लोकतांत्रिक पार्टी है जो सामूहिक विचार को आधार बनाकर अपना निर्णय करती है दिल्ली और रायपुर से भाजपा और कांग्रेस की तरह संचालित नहीं होती इसलिए हमारी पार्टी के पदाधिकारी बेखौफ होकर निष्पक्ष रूप से अपनी बात मुकरता से रखते हैं पार्टी के दंतेवाड़ा जिला में बढ़ते जनाधार से घबराए हुए कांग्रेस और भाजपा के संयुक्त समझौता के तहत नेताओं का इस तरह के बयान इस बात का प्रमाण है कि पार्टी के द्वारा उठाए जा रहे मुद्दे जनता के बीच न केवल पहुंच रहे हैं बल्कि जनता इन मुद्दों से प्रभावित भी हो रही है जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ की न केवल एनएमडीसी के संचालन वर्ष 1965 से बल्कि छत्तीसगढ़ के निर्माण 2000 से लेकर 2025 तक दंतेवाड़ा औद्योगिक क्षेत्र किरंदुल बचेली सहित संपूर्ण बस्तर में एनएमडीसी,आर्सेलर मित्तल, केंद्र सरकार राज्य सरकार, जिला ब्लाक प्रशासन और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के कार्यों की न केवल समीक्षा कर रहा है बल्कि भ्रष्टाचार और बस्तर विरोधीनीति गत लिए गए निर्णय पर निर्णायक सवाल और लड़ाई भी लड़ रहा है! इसलिए अब यह जरूरी है कि कांग्रेस और भाजपा के दंतेवाड़ा के स्थानीय नेताओं को जनता से जुड़े हुए सवालों के जवाब सार्वजनिक मंच पर दिए जाने चाहिए जो जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के सार्वजनिक मंच से लगातार पूछती है! यह निम्नलिखित सवाल जिनके जवाब आज तक जनता को नहीं मिले उस भाजपा और कांग्रेस की पार्टी अपनी स्थिति स्पष्ट करें-
(1) 30 नवंबर 2011 को केंद्र में कांग्रेस की सरकार और छत्तीसगढ़ राज्य में भाजपा की सरकार के द्वारा किरंदुल बचेली के डिपॉजिट नंबर 4 (646.596) हेक्टर में लौह उत्खनन हेतु लीज स्वीकृति प्रदाय की गई, आपने अपनी ही पार्टियों की नीतियों का विरोध क्यों नहीं किया?
(2) बैलाडीला स्थित डिपॉजिट नंबर चार में उत्खनन कार्य की अनुमति हेतु केंद्र में भाजपा की सरकारऔर राज्य भूपेश की कांग्रेस सरकार द्वारा 26 जून 2021 को (एल ओ आई प्रदाय किया गया आप चुप क्यों थे?
(3) पुनः केंद्र की भाजपा सरकार और राज्य की भूपेश सरकार के द्वारा 4 मई में 2022 को एल ओ आई 50 वर्ष के लिए एनएमडीसी और सीएमडीसी की संयुक्त कंपनी के नाम से बढ़ा दिया गया आप चुप क्यों थे?
(4) आर्सेलर मित्तल निप्पों कंपनी के द्वारा प्रस्तावित(17MTPA) आंध्र प्रदेश में स्थित अनकापल्ली पेलेट प्लांट प्रोजेक्ट के लिए, एनएमडीसी किरंदुल बचेली परियोजनाओं से 10 वर्ष का लोह अयस्क सप्लाई का अनुबंध सी एम डी एनएमडीसी के निर्देशन पर एनएमडीसी के कमर्शियल विभाग के द्वारा आर्सलर मित्तल एवं निप्पों कम्पनी के साथ अनुबंध किया गया आप चुप क्यों थे?
(5) एनएमडीसी किरंदुल परियोजना पर दंतेवाड़ा जिला प्रशासन द्वारा 1620 करोड रुपए के राजस्व नुकसान का आरोप लगाकर कार्यवाही प्रारंभ की, परंतु सरकार की कमजोर दलीलों के चलते माननीय उच्च न्यायालय में इस पूरे मामले में स्थगन आदेश जारी किया, राज्य सरकार की विफलताओं पर आप चुप क्यों थे?
(6) वर्ष 2019 में किरंदुल में स्थित डिपॉजिट नंबर 13 को केंद्र की भाजपा सरकार और राज्य की कांग्रेस सरकार के द्वारा एनएमडीसी के साथ मिलकर बनाई गई कंपनी एन सी एल द्वारा माइनिंग डेवलपमेंट ककरने आदनी को ठेका दिया गया, आप चुप क्यों थे?
(6) जलवायु पर्यावरण मंत्रालय द्वारा केंद्र की भाजपा सरकार और राज्य की कांग्रेस सरकार के निर्देशन पर 20 /2/ 2025 को किरंदुल स्थित एनएमडीसी के डिपॉजिट नंबर 14 की क्षमता 5MTPA से बढ़कर 10MTPA और 14 एम जेड को 5.5 से बढ़कर 8.5MTPA प्रतिवर्ष उत्पादन कर दिया गया आप चुप क्यों थे?
(7)एम ओ एफ एफ और सी सी द्वारा11/12/2024को डिपॉजिट नंबर 5 की क्षमता को 10MTPA से बढ़कर 12MTPA कर दिया गया तब आप चुप क्यों थे?
(8) किरंदुल में वर्ष 2024 जुलाई में भारी बारिश के बाद एनएमडीसी के लोह अयस्क चेक डैम टूटने पर भारी तबाही हुई जिसमें अब तक पीड़ितों को वास्तविक मुआवजा और न्याय नहीं मिल पाया है जिला प्रशासन द्वारा कराए गए जांच की रिपोर्ट सार्वजनिक न होने और दोषियों पर कार्रवाई न होने पर आप चुप क्यों?
(9) दंतेवाड़ा जिला के किरंदुल बचेली क्षेत्र में एनएमडीसी और आर्सेलर मित्तल निप्पों कंपनी द्वारा जारी औद्योगीकरण – उत्खनन से वर्ष 2035 तक 70 मिलियन टन लोह अपशिष्ट पदार्थ जमा होने की संभावनाएं, कमजोर गुणवत्ता विहीन, अंतर्राष्ट्रीय मापदंड के विरुद्ध बनाए गए कम क्षमता टेलिंग डेम, और पूर्व 2020- 2024 वर्ष में हुई घटनाओं के मध्य नजर भविष्य की बड़ी घटनाओं के आशंकाओं पर और चिताओं पर आप चुप क्यों?
(10) दंतेवाड़ा जिला के किरंदुल में वर्तमान में स्थित आर्सलर मित्तल एवं निप्पों कंपनी द्वारा 8MTPA की क्षमता के अंतर्गत स्लरी पाइपलाइन के माध्यम से, लोह अयस्क चुड आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में ले जाकर पेलेट प्लांट में पेलेट बनाए जाने का कार्य किया जा रहा है जिस पर रोजगार और स्वरोजगार आंध्र प्रदेश के बेरोजगारों को प्राप्त हो रहा है! तो वही दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल स्थित बेनिफिशियल प्लांट में मात्र 27 स्थानीय लोगों को स्थाई नियुक्ति दी गई है! और बस्तर के बेरोजगारों को विशाखापट्टनम स्थित पलेट प्लांट में रोजगार हेतु पद आरक्षित नहीं किए जाने जैसे गंभीर विषय पर आप चुप क्यों?
भाजपा कांग्रेस के बस्तर के नेता जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जें के इन 10 ज्वलंत जनहित देसी मुद्दों पर जनता के समक्ष अपनी स्थिति स्पष्ट करें, बस्तर के जल जंगल जमीन को उद्योगपतियों के नाम पर बेचने का संयंत्र भाजपा और कांग्रेस की सरकारी कर रही है! जोगी कांग्रेस नहीं, अपनी पार्टी के नेताओं की सफलता को छुपाने के लिए और पिछले दरवाजे से उद्योगपतियों को बस्तर के जल जंगल जमीन खनिज संपदा को दिलवाने का षड्यंत्र करना भाजपा कांग्रेस की सरकार ने बंद करें बस्तर से ही दंतेवाड़ा जिला की जनता और आदिवासी समाज यह सब जानता है जागरुक है आगामी दिनों में जनता की अदालत में यह सब कुछ साफ हो जाएगा!



