खेल

सनराइजर्स ने मुंबई को 31 रन से हराया, मैच में बने कई रिकॉर्ड्स

Spread the love

हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में आईपीएल इतिहास के सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा कर रही मुंबई इंडियंस को आखिरी के 2 ओवरों में जीत के लिए 54 रन चाहिए. मुंबई इंडियंस के पांच विकेट गिर चुके हैं. मुंबई को हार्दिक पांड्या के रूप में पांचवां झटका लगा है. मुंबई को तिलक वर्मा के रूप में चौथा झटका लगा. तिलक 64 रन बनाकर आउट हुए. मुंबई को नमन धीर के रूप में तीसरा झटका लगा. नमन धीर 30 रन बनाकर आउट हुए. मुंबई को रोहित शर्मा और ईशान किशन की जोड़ी ने तेज शुरुआत दिलाई थी. ईशान ने 13 गेंदों में 34 रनों का पारी खेली, जबकि रोहित शर्मा 12 गेंदों में 26 रन बनाकर आउट हुए. मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 278 रन बनाने हैं.

 

इससे पहले,ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा और हेनरिक क्लासेन के आतिशी अर्द्धशतक के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया है. हैदराबाद ने अपने होम ग्राउंड पर 3 विकेट के नुकसान पर 277 रन बनाए हैं और मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 278 रनों का लक्ष्य दिया है. हैदराबाद के लिए ट्रेविस हेड ने 18, अभिषेक शर्मा ने 16 और ट्रेविस हेड ने 23 गेंदों में अर्द्धशतक जड़ा है. हैदराबाद ने 10 ओवर के बाद 148 रन बना लिए थे. यह आईपीएल इतिहास में 10 ओवर के बाद किसी टीम द्वारा बनाया गया सर्वोच्च स्कोर है. मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया है.

 

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:

सनराइजर्स हैदराबाद प्लेइंग इलेवन: ट्रैविस हेड, मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (सी), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, जयदेव उनादकट

मुंबई इंडियंस प्लेइंग इलेवन: ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, नमन धीर, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, गेराल्ड कोएत्ज़ी, शम्स मुलानी, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह, क्वेना मफाका

Related Articles

Back to top button