कोसरंगी और अचानकपुर में नवीन धान खरीदी केंद्र के लिए शासन से मिली अनुमति संसदीय सचिव का प्रयास लाया रंग, अब तक छह स्थानों पर मिल चुकी है अनुमति

Spread the love


महासमुंद। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर का प्रयास रंग लाया है। आज राज्य शासन ने कोसरंगी और अचानकपुर में नवीन धान खरीदी केंद्र खोले जाने की अनुमति दी है। अब तक संसदीय सचिव श्री चंद्राकर के प्रयास से विधानसभा क्षेत्र में छह स्थानों पर नवीन धान खरीदी केंद्र खोलने की अनुमति मिल चुकी है। जिस पर किसानों ने संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर का आभार जताया है।
मिली जानकारी के अनुसार पिछले दिनों संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने खाद्य मंत्री अमरजीत भगत से मुलाकात कर कोसरंगी व अचानकपुर में धान खरीदी केंद्र खोलने की मांग को लेकर मुलाकात की थी। जिस पर आज गुरूवार को राज्य शासन ने दोनों स्थानों पर नवीन धान खरीदी केंद्र खोलने की अनुमति दी है। इसके पूर्व संसदीय सचिव श्री चंद्राकर के प्रयास से इस वित्त्तीय वर्ष में अछोला और डुमरपाली ढांक में नवीन धान खरीदी केंद्र खोले जाने की अनुमति मिली है। इसके पूर्व गत वर्ष बड़गांव व सराईपाली झलप में भी धान खरीदी की अनुमति मिली थी। संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने नवीन धान खरीदी केंद्र खोले जाने की अनुमति मिलने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और खाद्य मंत्री अमरजीत भगत का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि राज्य सरकार लगातार किसानों के हित में फैसले ले रही है। इधर कोसरंगी में नवीन धान खरीदी की अनुमति मिलने पर संसदीय सचिव श्री चंद्राकर का सरपंच यशवंत साहू, श्रीमती उमा साहू, कार्तिकराम, उमेश कुमार साहू, सुरेश साहू, भूषणलाल साहू, देवाराम, राधेश्याम साहू, ठाकुरराम साहू, धनेश्वर साहू, उदेराम, जीवराखन साहू, देवलाल कंवर, भूषणलाल ध्रुव, नामदेव साहू, हरिराम, कृपा राम, अश्वनी साहू, जगदीश यादव, दिनेश कुमार, चमनलाल, मोहनलाल, भेखलाल, बहुरसिंह, तुलाराम साहू, युवराज, संतोष कुमार, चोवाराम साहू, पोखनलाल, टीकाराम, बालाराम, मेघराज, प्रहलाद चंद्राकर, तीजउ, चंदन साहू, जीवन यादव, सोहन साहू, नीलम साहू, घनश्याम निषाद, ठाकुर राम साहू आदि ने आभार जताया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button