पांच लाख की लागत से बनेगा पैंकरा कंवर समाज के लिए भवन समाज के पदाधिकारियों की मांग पर संसदीय सचिव ने की घोषणा

Spread the love



महासमुंद। पैंकरा कंवर समाज के लिए सर्वसुविधायुक्त सामाजिक भवन का निर्माण होगा। समाज के पदाधिकारियों की मांग पर संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने भवन निर्माण के लिए पांच लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की है।
आज बुधवार को पैंकरा कंवर समाज पथर्री के पदाधिकारियों ने संसदीय सचिव निवास पहुंचकर संसदीय सचिव श्री चंद्राकर से मुलाकात की। इस दौरान संसदीय सचिव श्री चंद्राकर को समाज के पदाधिकारियों ने बताया कि सामाजिक गतिविधियों के संचालन के लिए समाज के पास कोई विशेष भवन नहीं है। जिससे सामाजिक गतिविधियों के संचालन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि पैकरा कंवर समाज के पास ग्राम झिलपावन झलप में सामाजिक भवन के लिए जगह सुरक्षित रखवाया गया है। सामाजिक भवन निर्माण के लिए राशि की जरूरत है। जिस पर संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर ने भवन निर्माण के लिए पांच लाख रूपए की राशि देने की घोषणा की। राशि की घोषणा पर संसदीय सचिव श्री चंद्राकर का पैंकरा कंवर समाज परिक्षेत्र पथर्री के अध्यक्ष दशरथ दीवान, उपाध्यक्ष ईश्वर सिंह दीवान, कुलेश्वर सिंह दीवान, युवा प्रभाग के अध्यक्ष राजेंद्र दीवान, पूर्व अध्यक्ष कांशीराम दीवान, ग्राम सिंघरूपाली के समाज प्रमुख ननकीराम दीवान, सहसचिव इंद्रल सिंह दीवान, बरेकेलकला के समाज प्रमुख प्रहलाद दीवान, सुबेलाल दीवान, भारत सिंह दीवान, देवसिंह दीवान, फिरतराम दीवान, टेकलाल दीवान, तोरण दीवान आदि ने आभार जताया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button