Audi launches its cheap car – know the price and features

Spread the love

नई दिल्ली, कार के शौकीनों के लिए ऑउडी नाम काफी लोकप्रिय है। इस कंपनी ने अपनी नई कार Audi Q2 भारत में लॉच कर दी है। कंपनी के अनुसार भारत में उनका यह सबसे सस्ता मॉडल है। इस मॉडल में कंपनी ने काफी खूबियां शामिल की हैं।

 

पहले बात करें इस कार की खूबी की…

 

इस कार में ऑउडी वर्चुअल कॉकपिट दिया गया है। कार में 12.3 इंच एमएमआई नेविगेशन , ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 8.3 इंच डिस्प्ले, सनप्रूफ, एंबिएंट लाइटनिंग, एलईडी हेडलाइट और रिवर्स कैमरा भी दिया गया है। कार में 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। कार में 7 स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स और ऑल वील ड्राइव दिया गया है। यह कार 6.5 सेकेंड में 0-100 केएमपीएल की स्पीड पकड़ सकती है।

 

अब बात करें कीमत की

 

इस कार की शुरुआती कीमत 34.99 लाख रुपये है। वहीं कार के टॉप मॉडल की कीमत 48.89 लाख रुपये है। कंपनी ने इस कार के लिए बुकिंग्स लेनी शुरू कर दी हैं। यह कार बुक करने के लिए 2 लाख रुपये का टोकन अमाउंट देना होगा। यह कार एक्स्टीरियर लाइन और डिजाइन लाइन ग्रेड्स में आती है। स्टैंडर्ड, प्रीमियम, प्रीमियम प्लस वन, प्रीमियम प्लस टू ऐंड टेक्नॉलॉजी ट्रिम्स में उपलब्ध है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button