FEATURED

KKR से निकाले जाने के बाद मुस्ताफिजुर रहमान ने दिया पहला रिएक्शन, कहा-अगर वो….

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिज़ुर रहमान को आगामी आईपीएल सत्र से पहले अपनी टीम से रिलीज कर दिया है। यह फैसला भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के निर्देश के बाद लिया गया, जब पिछले कुछ हफ्तों में मुस्तफिज़ुर की भागीदारी को लेकर विवाद तेज हो गया था।

 

क्या बोले रहमान?

मुस्तफिज़ुर रहमान ने BDcrictime से बातचीत में कहा, ‘अगर आपको टीम से बाहर कर दिया जाए तो आप और क्या कर सकते हैं?’ आईपीएल की मिनी नीलामी में उन्हें 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा गया था। शुरुआत में यह सौदा उनके क्रिकेट कौशल को लेकर चर्चा में रहा, लेकिन जल्द ही यह ऑफ-फील्ड विवादों में घिर गया। बांग्लादेश में हुई हिंसक घटनाओं और भारत में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर चिंताओं के बाद कुछ राजनीतिक और धार्मिक संगठनों ने उनके चयन पर आपत्ति जताई।

बांग्लादेशी खिलाड़ियों के खेलने पर क्यों हो रहा विवाद?

 

मुस्तफिजुर रहमान पहले भी आईपीएल का हिस्सा रहे हैं और कई फ्रेंचाइजी के लिए खेल चुके हैं। लेकिन इस बार ही उनके खेलने पर बवाल हो रहा है। ऐसा नहीं है कि हमेशा ही बांग्लादेश के खिलाड़ियों को लेकर रोष देखने को मिला है। दरअसल, इसकी पूरी जड़ बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रही हिंसा की घटनाएं हैं। हाल के महीनों में बांग्लादेश से आई इन खबरों ने भारत में चिंता बढ़ाई है। इस कारण ही भारत और बांग्लादेश के बीच द्विपक्षीय संबंधों में कुछ दिनों में टकरार देखने मिली है। इन्हीं घटनाओं का हवाला देते हुए भाजपा और शिवसेना के कई नेताओं ने आईपीएल में बांग्लादेशी खिलाड़ी को खेलने देने पर सवाल खड़े किए थे। मुस्तफिजुर

को खरीदने पर राजनीतिक गलियारों से लेकर सोशल मीडिया तक तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिली। जहां कुछ नेता इसे देशद्रोह से जोड़ रहे हैं, वहीं कई राजनीतिक दल और नेता शाहरुख खान के समर्थन में खुलकर सामने आए थे।

आखिरकार बीसीसीआई को करना पड़ा हस्तक्षेप बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने आईपीएल फ्रेंचाइजी केकेआर से बांग्लादेश के खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज करने का निर्देश दिया। देवजीत सैकिया ने कहा, हाल ही में देश भर में चल रहे घटनाक्रमों के मद्देनजर, बीसीसीआई ने केकेआर फ्रेंचाइजी को निर्देश दिया है कि वे अपने एक खिलाड़ी, बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान को टीम से रिलीज कर दें। बीसीसीआई ने यह भी कहा है कि यदि केकेआर किसी रिप्लेसमेंट की मांग करता है, तो बीसीसीआई उसे इसकी अनुमति देगा।

 

केकेआर ने की पुष्टि

केकेआर ने मुस्तफिजुर को रिलीज करने की पुष्टि करते हुए एक्स पर पोस्ट किया, कोलकाता नाइट राइडर्स पुष्टि करता है कि आईपीएल के नियामक बीसीसीआई-आईपीएल ने आईपीएल के आगामी सत्र से पहले मुस्तफिजुर रहमान को टीम से रिलीज करने का निर्देश दिया है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड के निर्देश पर उचित प्रक्रिया और परामर्श के बाद खिलाड़ी को रिलीज कर दिया गया है। आईपीएल नियमनुसार बीसीसीआई केकेआर को रिप्लेसमेंट खिलाड़ी मुहैया कराएगा और इस बारे में आगे की जानकारी उचित समय पर दी जाएगी।

Related Articles

Back to top button