FEATURED

भूपेश बघेल माफी मांगों” सोशल मीडिया पर हो रहा टॉप ट्रेंड, देश भर से सोशल मीडिया पर लोग जता रहे विरोध

भूपेश बघेल की उप मुख्यमंत्री साव पर अभद्र टिप्पणी के खिलाफ सोशल मीडिया (x) पर राष्ट्रवादी संगठनों का विरोध

 

 

रायपुर। छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव पर कांग्रेस नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी पर सार्वजनिक माफी की मांग ने जोर पकड़ लिया है। आज सोशल मीडिया एक्स (ट्विटर) पर हैसटैग भूपेश बघेल माफी मांगो दूसरे नंबर पर ट्रेंड होता रहा। सोशल मीडिया में ट्रेंड चलाकर राष्ट्रवादी संगठन छत्तीसगढ़ राष्ट्रवादी संघ एवं भाजपा समर्थकों, प्रदेश की जनता एवं साहू समाज के कार्यकर्ताओं ने माफी की मांग की है। अन्य प्रदेशों में निवासरत साहू समाज के लोगों ने भी भूपेश बघेल की भाषा पर आक्रोश व्यक्त किया और उनसे सार्वजनिक माफी की मांग की है।

 

बता दें कि, #भूपेश_बघेल_माफी_मांगो हैशटैग पूरे देश में 2 नंबर पर ट्रेंड हुआ, लगातार देश भर से साहू समाज के लोग और राष्ट्रवादी समूहों ने भी भूपेश बघेल पर धावा बोला है। छत्तीसगढ़ राष्ट्रवादी संघ और भाजपा समर्थकों ने सोशल मीडिया पर भूपेश बघेल की भाषा पर नाराजगी व्यक्त की और उन्हें गलती का एहसास कराने का प्रयास किया।

 

गौरतलब है कि, भूपेश बघेल के खिलाफ साहू समाज एकजुट हो गया है। समाज ने चेतावनी दी है कि,10 दिन में भूपेश बघेल ने अपनी गलती पर माफी नहीं मांगी तो प्रदेशव्यापी आंदोलन किया जाएगा। सभी जिले के पुलिस अधीक्षकों को ज्ञापन सौंपा गया है।

……. ……..

Related Articles

Back to top button