सुकमा मुक्तिधाम में अव्यवस्था और गंदगी का आलम – पी. प्रसाद राजू

जनता कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने कहा जिम्मेदार ध्यान दें !
सुकमा। लगातार सुकमा में जनता की समस्याओं को लेकर अपनी आवाज बुलंद करने वाले जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के जिला अध्यक्ष पी प्रसाद राजू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सुकमा मुख्यालय मुक्तिधाम में व्याप्त अव्यवस्था और समस्याओं को सामने रखते हुए जनहित में इसके निराकरण को लेकर शीघ्र कार्रवाई की मांग की है।
सुकमा के युवा नेता एवं जनता कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पी प्रसाद राजू ने जारी विज्ञप्ति में कहा है कि यहां का मुक्तिधाम व्यवस्था का शिकार है जहां खरपतवार अनावश्यक घास लटा बूटा कचरे ने जगह ले ली है।
उन्होंने कहा कि जिम्मेदार प्रशासन के साथ शासन को भी ऐसे आवश्यक जरूरी जगह और विषय पर विचार करना चाहिए । यहां लोग जब अपने के अंतिम संस्कार में जाते हैं तो उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है यहां किसी भी तरह की चीजों की व्यवस्था नहीं है असुविधा और गंदगी ने मुक्तिधाम को बदहाल कर दिया है। संबंधित लोग और प्रशासन ध्यान दें शीघ्र यहां की सफाई हो नहीं तो जनता कांग्रेस जनता की मदद से आगे की रणनीति इस विषय पर आगे की कार्यवाही करेगी।



