मिली भगत से जमीन दलालों के षडयंत्र पूर्वक खेल से पीड़ित ग्रामीणों ने नवनीत के नेतृत्व में तहसीलदार के सामने रखी अपनी पीड़ा


ग्रामीणों की जमीन पर दलालों की नजर फर्जी तरीके से हो रही है रजिस्ट्री जमीन पर कब्जा बिठाया जा रहा है नक्शा यह जागने का समय है- नवनीत चांद
जगदलपुर। भोले भाले ग्रामीण आदिवासियों को उनके ही जमीन से हटाने के लगातार षड्यंत्र के खिलाफ बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे व बस्तर के जननेता नवनीत चाँद के नेतृत्व में जगदलपुर विधानसभा के पदाधिकारीयों एवं ग्राम पंचायत कुरंदी -2 तथा ग्राम चिलकुटी के सैकड़ों ग्रामवासियों ने जगदलपुर तहसीलदार से उनके कार्यालय में जाकर मुलाकात किया । श्री नवनीत चांद ने कहा कि जगदलपुर से 5 किलोमीटर दायरे के आसपास जमीन दलाल मिली भगत से दशकों से रह रहे ग्रामीणों की जमीन छीनने लगे हैं यह गंभीर और तुरंत कार्यवाही एवं जांच का विषय है?
उन्होंने कहा कि भू माफियाओं के उक्त ग्राम पंचायतों में 50 वर्ष से अधिक जमीनों पर कब्जा करके घर बना कर रह रहे आदिवासियों को बेघर करने की साजिश ,फर्जी तरीके से पट्टा बनाकर, सरकारी जमीनों पर नक्शा बैठाने का कार्य बड़े पैमाने में किया जा रहा है!
मुक्ति मोर्चा ने कहा कि ग्रा मवासियों आज आवेदन देकर संपूर्ण प्रकरण का जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग रखी गई!
सवाल उठाते हुए मुक्ति मोर्चा के संयोजक ने कहा कि भू माफिया के द्वारा, सत्ता के राजनीतिक संरक्षण एवं राजस्व अधिकारियों से मिली भगत कर क्षेत्र के ग्राम वासियों के साथ जमीन का धोखाधड़ी लगातार किया जा रहा है जिसकी शिकायतें समय पर जिला कलेक्टर और कानों में दर्ज कराई जा रही है परंतु इस विषय पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और जिला प्रशासन की गंभीरता न होना बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है! प्रशासन की और असंवेदनशीलता, भू माफियाओ की हिम्मत को बढ़ा रहा है! यदि समय रहते क्षेत्र के मूल निवासियों को न्याय नहीं मिला, तो क्षेत्र के निवासियों के साथ, हर जिम्मेदार के कार्यालय का घेराव बस्तर मुक्ति मोर्चा और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे द्वारा किया जाएगा। इस दौरान बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के पदाधिकारी के रूप में मोतीराम गोयल समनलू कश्यप बकतूराम गोयल भारत गोयल सुदर्शन बघेल धनर बघेल शंकर बघेल रामू गोयल खागूराम गोयल डमरू धार किरण कश्यप सगनी राम बघेल हेमधर बघेल बुद्रु गोयल कमलोचन गोयल भान सिंह गोयल धनी गोयल गुरुवार गोयल कलावती कश्यप महिला मोर्चा अध्यक्ष प्रिया यादव शहर मंडल अध्यक्ष मेहताब सिंह शहर महामंत्री सुरेश कुमार नाग आकाश जॉन कमल बघेल निहारिका बघेल इरफान हुसैन अंजू हुसैन सूरज गायकवर आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे!



