गुरुनानक जयंती के अवसर सिंधी समाज द्वारा हुवे विभिन्न कार्यक्रम

Spread the love

जगदलपुर – शुक्रवार को सिंधी गुरुद्वारा कमेटी द्वारा गुरुनानक जयंती मनाई गयी, सिंधी गुरुद्वारा में भजन कीर्तन, गुरुग्रंथ पाठ साहिब की समाप्ति पश्चात अरदास, भोग साहिब, प्रसाद वितरण किया गया, भजन कीर्तन धमतरी से आए भाई साहब घनश्याम दास जी द्वारा किया गया, सिंधु भवन में दोपहर को आम लंगर किया गया, शाम को सिंधी गुरुद्वारा से शोभायात्रा निकलकर नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुवे शोभायात्रा गुरुद्वारा वापस आए, सभी मार्गो पर नगर के मुख्य मार्ग व्यापारी संघ ,भाजपा नगर मण्डल,सिख समाज, बजरंग दल , शिया मुस्लिम समाज, एवम अन्य संघ संगठन द्वारा शोभायात्रा का स्वागत कर फूलो की वर्षा कर प्रसाद वितरण किया गया, समाज के सभी सदस्य अपनी दुकान, संस्थाओं को बंद रखकर पूरे आयोजन में सहभागिता दी। संरक्षक गोवर्धन दास नवतानी, अध्यक्ष सुंदरदास भोजवानी, उधाराम मूलचंदानी, शंकर नानकानी, संजय नत्थानी, मनीष मूलचंदानी, टेकचन्द मूलचंदानी, विशाल दुल्हानी, प्रेम भोजवानी, कैलाश दण्डवानी, सुरेश वालेच्छा, टेकचन्द पोटानी, विजय बसन्तवानी, ताराचंद राजपूत, हरेश नागवानी, बृजलाल नागवानी, प्रकाश नत्थानी, राजकुमार दण्डवानी, मदन कोटवानी, राजेश दनानी एवम सभी पदाधिकारियों के साथ समाज की सभी सदस्य एवम महिलाएं और बच्चे समस्त कार्यक्रम में शामिल रहे। शोभायात्रा में समाज की सभी महिलाओं द्वारा भजन कीर्तन किया गया। गुरुनानक देव जी शोभायात्रा में पुलिस दल में CSP किरण चौहान जी, DSP ललिता मेहर जी, बोधघाट थाना प्रभारी धनन्जय सिन्हा जी, अमित सिदार जी एवम सभी का विशेष सहयोग रहा।

शोभायात्रा के रथ की तैयारी भीखम चन्द दुल्हानी, सन्तोष बजाज, दीपक नवतानी, द्वारा की गई।

सिंधी समाज द्वारा नवगठित युवाओ की टीम ने गुरुनानक द्वार एवम गुरुनानक चौक पर सफाई की, गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व पर सिंधी समाज के युवाओ ने पूरे शहर में साज सज्जा की जो लोगो के लिए आकर्षण का केंद्र बना, सिंधी समाज के युवाओं ने शहर के प्रमुख मार्गों पर ध्वज,तोरण व फ्लेक्स से शहर को सजाया,शहर के मेन रोड पर गुरुनानक देव जी के संदेशों के पोस्टर लगाए गए, शहर के स्टेट बैंक चौक, महावीर चौक, गोल बाजार चौक एवम गुरुनानक चौक को सजाया गया, गुरुनानक चौक में भव्य लाइटिंग एवम साज सज्जा की गयी, गुरुनानक चौक की साज सज्जा देखने के लिए लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी, शाम को युवाओं द्वारा नगर के सभी चौक चौराहो में जमकर आतिशबाजी की गयी , इस कार्यक्रम का आयोजन सिंधी नवयुवक मण्डल के अध्यक्ष मयंक नत्थानी,उपाध्यक्ष करन बजाज,सचिव शिवम बसन्तवानी,सह सचिव हनी दुल्हानी,कोषाध्यक्ष अमन दुल्हानी,कार्यकारणी सदस्य गौरव लालवानी,आदित्य बसरानी,हिमांशू लछवानी,अंकित दरयानी,कमल नागवानी,बंटी वासवानी,राहुल दुल्हानी,आर्यन बसरानी,सर्वेश लछवानी,नवीन नन्दवानी,जतिन दुल्हानी, सचिन लालवानी,शुभम मेघानी,अनुराग दौलतानी,रेखा दुल्हानी,भूमिका संगतानी,साक्षी नत्थानी,लक्ष्मी दौलतानी,दिव्या संगतानी,गीतू नागवानी,प्रिया मेघानी,सिमरन दुल्हानी,नैना नत्थानी,कुसुम नत्थानी,रवीना मूलचंदानी,अदिति बसरानी,प्रिया दुल्हानी,नेहा नोटवानी,प्रिया नोटवानी एवम समाज के सनी बजाज,सतीश दुल्हानी,आकाश दुल्हानी,नरेश आहूजा ने भी योगदान दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button