FEATURED

तकनीकी अड़ंगा लगाकर आरक्षित वर्ग के बच्चों को छात्रवृत्ति से वंचित कर रही है सरकार – दीपक बैज

 

 

रायपुर। राशन कार्ड से मिसमैच और बैंक खातों में केवाईसी की अनिवार्यता के नाम पर छात्रवृत्ति से वंचित करने का आरोप लगाते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार नहीं चाहती कि गरीब बच्चों को शिक्षा सहायता मिल सके, इसीलिए नई-नई शर्ते लगाकर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़ा वर्ग के छात्र छात्रों को मिलने वाली छात्रवृत्ति की राशि रोकी जा रही है। सरकार की दुर्भावना से अधिसंख्यक छात्र छात्राएं योजना के लाभ से वंचित हो रहे हैं। गणवेश, साइकिल सहित अन्य सुविधाओं में भी उपस्थिति और अन्य अव्यावहारिक शर्ते लगाकर षड्यंत्रपूर्वक बच्चों को उनके जायज़ हक से वंचित किया जा रहा है। तकनीकी बाधाओं को दूर कर सत्यापन को आसान बनाए और छात्रवृत्ति की राशि बच्चों को तत्काल प्रदान करें सरकार।

 

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा है कि पूर्ववर्ती सरकार के दौरान स्कूली शिक्षा विभाग के द्वारा छत्तीसगढ़ के छात्रों को 30 तरह की योजनाओं के तहत स्कॉलरशिप की राशि दी जाती थी लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने के बाद उन योजनाओं में अड़ंगेबाजी शुरू हो गई है, छत्तीसगढ़ के स्कूलों में अध्यनरत छात्र-छात्राओं के खाते में इस वर्ष छात्रवृत्ति की राशि अब तक नहीं पहुंचाई है। आधार कार्ड और राशन कार्ड में मिसमैच बताकर कई छात्रों का पंजीयन ही नहीं किया गया, अनेकों छात्र छात्राओ को केवाईसी का बहाना करके योजना से बाहर कर दिया गया। हकीकत यह है कि इस सरकार की नियत में खोट आ गया है, और इसी लिए बहाने बनाकर आरक्षित वर्ग के गरीब बच्चों को छात्रवृत्ति से वंचित करना चाहती है।

 

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा है कि ज्यादातर स्कूली बच्चे छात्रवृत्ति की राशि पढ़ाई में खर्च करते हैं, मध्यमवर्गीय और गरीब परिवारों के बच्चों की पढ़ाई के लिए एक बड़ी सहायता मिलती है, 2025- 26 के शिक्षण सत्र का दो तिहाई समय निकल चुका है लेकिन इस सरकार की दुर्भावना के चलते अब तक बच्चों को छात्रवृत्ति नहीं मिल पाया है, भाजपा सरकार बहानेबाजी बंद कर बच्चों को तत्काल छात्रवृत्ति प्रदान करें, अन्यथा कांग्रेस पूरे प्रदेश में आंदोलन करेगी।

 

 

Related Articles

Back to top button