FEATURED

किरंदुल में जन समस्याओं को लेकर मुक्ति मोर्चा ने दिया धरना नहीं मिला न्याय तो बढ़ेगा आंदोलन

खनिज के दोहन के बाद भी लोगों को नहीं मिल रहा लाभ - नवनीत चांद

 

 

 

 

मांगों को प्रबंधन एवं प्रशासन गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ ले ,नहीं तो आंदोलन के लिए मजबूर होगी पार्टी – दंतेवाड़ा जिला अध्यक्ष रेमो मरकाम, महामंत्री रामनाथ

 

किरंदुल।किरंदुल खनिज संपदाओं के दोहन के बाद भी स्थानीय लोगों को लाभ नहीं मिलने के चलते एवं वंचित लोगों को न्याय दिलाने आज किरंदुल में बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा द्वारा एक दिवसीयधरना दिया एवं प्रदर्शन किया गया। मुक्ति मोर्चा द्वारा क्षेत्रवासियों के हित में अपनी बात रखते हुए जोरदार प्रदर्शन के बाद एनएमडीसी परियोजना अधिशासी निदेशक एवं अनुविभागीय दंडाधिकारी बचेली के नाम अपनी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।

 

जनता कांग्रेस के संभागीय अध्यक्ष श्री नवनीत चांद ने पार्टी के मांगों को सामने रखते हुए जानकारी दिया है कि किरंदुल पर क्षेत्र की निवासियों को रोजगार एवं एनएमडीसी में ठेका श्रमिक लेबर सप्लाई कार्यों में स्थानियों को प्राथमिकता एवं उनके लिए अन्य सुविधा के साथ बचेली के वार्ड नंबर 9 एवं 12 में एनएमडीसी एवं तहसील द्वारा दिए गए नोटिस के आधार पर पुनर्वास नीति एवं आवश्यक सुविधा के साथ 2024 में बाढ़ के बाद जिला प्रशासन को प्राप्त राशि के साथ जांच रिपोर्ट सार्वजनिक करने ,2024 के बाढ़ में मलबा जिन घरों में घुस गया था उनके नुकसान की भरपाई को सार्वजनिक करने, एलएनटी में पहाड़ धसकने से हुए व्यक्ति की मौत उससे जुड़ी जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक करने ,एनएनबीसी द्वारा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल बनाने सहित बचेली किरंदुल में बाहर से आए लोगों के पुलिस वेरीफिकेशन थानों में तत्काल रद्द करने एवं आगे से अन्य राज्यों के लोगों का वेरिफिकेशन न करने एवं अपोलो अस्पताल में आदिवासियों के साथ सभी इलाज एवं दवाई नगर पालिका क्षेत्र के लोगों को मुफ्तदिए जाने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर 12 सूत्रीय मुद्दों को लेकर पार्टी ने आज प्रभावी तरीके से धरना देने के साथ प्रदर्शन किया और अपनी बात रखी है।

दंतेवाड़ा जिला अध्यक्ष रेमो मरकाम एवं संभागीय महामंत्री रामनाथ नेगी ने कहा कि जनता कांग्रेस की मांगों को लेकर प्रशासन प्रबंधन संवेदनशीलता बरते और शीघ्र कार्रवाई करें। दंतेवाड़ा जिला अध्यक्ष रेमो एवं संभागीय महामंत्री ने स्पष्ट किया कि अगर समय में कार्यवाही नहीं होती है तो पार्टी चरणबद्ध आंदोलन के लिए मजबूर होगी इसमें चक्का जाम एवं अन्य तरह के प्रदर्शन शामिल होंगे जिसका जिम्मेदार प्रबंधन एवं प्रशासन होगा। इस दौरन जनता कोंग्रेस छत्तीसगढ़ जें एवं बस्तर अधिकार मुक्ति मौर्चा के रामनाथ नेगी,उदय राम बांडारी ,प्रसाद राजु,रैमोन मड़कामी, शिशुपाल पोयाम, कुर्सोराम मौर्य, लखमा कोहराम,रमेश यादव, जयपाल यादव, हिड़मा पोडियम, सुभाष बिहार, विजय सुहानी, गीता नायक, संतोषी नायक,दिवान नायक, जगदीश नायक,बिमला मरकाम,प्रिया तामो एवं अन्य पदादिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button