बादशाह ने म्यूजिक कॉन्सर्ट मे समय रैना को किया सपोर्ट, पहले इंडियाज गॉट लेटेंट में आ चुके हैं नजर

सिंगर बादशाह और समय रैना एक-दूसरे को लंबे समय से जानते हैं। सिंगर बादशाह, समय के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में भी कुछ समय पहले बतौर जज नजर आए थे। हाल ही में समय रैना अपने शो में किए गए एक अश्लील मजाक के कारण बड़ी मुश्किल में फंस चुके हैं। ऐसे में बादशाह उन्हें सपोर्ट करते हुए दिखे।
सिंगर बादशाह ने कॉन्सर्ट में किया सपोर्ट
सिंगर बादशाह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह वड़ोदरा, गुजरात में कॉन्सर्ट कर रहे हैं। इस म्यूजिक कॉन्सर्ट में वह समय रैना को सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में वह कहते सुनाई दे रहे हैं, ‘फ्री समय रैना।’ इस वीडियो के नीचे कुछ यूजर्स लिख रहे हैं कि समय रैना अभी जेल में नहीं है, जो उसे फ्री किया जाएगा। बादशाह के इस सपोर्ट को कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने अटपटा सा बताया।
कई सेलिब्रिटीज ने किया सपोर्ट
हाल ही में स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना को टीवी के कुछ सेलिब्रिटी भी सपोर्ट कर चुके हैं। जिसमें भारती सिंह शामिल रहीं। सबका कहना है कि वे माफी मांग चुके हैं, ऐसे में उन्हें माफ कर देना चाहिए। टीवी एक्टर आमिर अली ने भी समय रैना को सपोर्ट किया। आमिर अली ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट की है। जिसमें वह उनके जोक्स को सपोर्ट नहीं कर रहे। लेकिन जो कुछ अब समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया के साथ हो रहा है, उसे लेकर वे नाराज नजर आ रहे हैं।
क्या है पूरा मामला
रणवीर इलाहाबादिया ने समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो के एक एपिसोड के दौरान पैरेंट्स को लेकर एक अभद्र, अश्लील टिप्पणी कर दी थी। जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो खूब हंगामा हुआ। वीडियो देखने के बाद लोग समय और रणवीर पर खूब भड़क उठे थे और सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे थे। इसके बाद उन पर अब तक कई एएफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं। वहीं, हाल ही में जब मुंबई और असम पुलिस रणवीर इलाहाबादिया के घर पहुंची तब उनके घर पर ताला लटका नजर आया। इस मामले में समय रैना ने भी सफाई दी है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए हाल ही में बताया था कि उनका मकसद लोगों का मनोरंजन करना था। साथ ही, उन्होंने यह भी जानकारी दी थी कि इस शो के उन्होंने सभी वीडियोज डिलीट कर दिए हैं।



