किसानों के चेहरे पर भूपेश सरकार ने लाई मुस्कान-चंद्राकर ढाई सालों में किया गया किसानों को 59 हजार करोड़ का भुगतान

Spread the love


महासमुंद। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने कहा कि प्रदेश के किसानों के चेहरे पर भूपेश सरकार ने मुस्कान ला दी है। बीते ढाई सालों में किसानों को करीब 59 हजार करोड़ रूपए का भुगतान किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने किसानों के हितों को सर्वोपरि मानते हुए निर्णय लिए हैं।
संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी की जयंती पर प्रदेश के 21 लाख धान तथा गन्ना उत्पादक किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत 1522 करोड़ रूप्ए आदान सहायता की दूसरी किश्त की राशि उनके खातों में डाली गई है। कोरोना महामारी के इस आपदा के दौर के बाद भी छत्तीसगढ़ सरकार किसानों को यह राशि देकर उनका जीवन सुखमय बनाने में लगातार प्रयासरत है। इसके पूर्व बीते ढाई सालों में धान के समर्थन मूल्य के रूप में किसानों को अब तक 46 हजार 640 करोड़ रूपए तथा फसल उत्पादकता आदान सहायता के रूप में 12 हजार 500 करोड़ रूपए का भुगतान किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार की सोच है कि किसान खुशहाल होगा, तभी प्रदेश खुशहाल होगा। विकास की इसी दूरगामी सोच के साथ राजीव गांधी किसान न्याय योजना की शुरुआत की है। यह योजना भूपेश सरकार की कृषक हितैषी सोच को साफ-साफ दर्शाती है। इससे छत्तीसगढ़ में किसानों की आय बढ़ेगी और वे आर्थिक रूप से सक्षम बनेंगे। संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने भूपेश सरकार को किसान हितैषी सरकार बताते हुए कहा कि राज्य सरकार किसानों की धान 25 सौ रूपए में खरीदी है। प्रदेश में गौ पालकों को प्रोत्साहित करने के लिए गोबर दो रूपए किलो में खरीदा जा रहा है और इसी गोबर से खाद बनाई जा रही है। छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार लगातार किसानों, आम गरीब जनता को उनका हक व सम्मान दिलाकर उनका जीवन स्तर सुधारने में लगी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button