
रायपुर ।जिला स्वास्थ्य समिति रायपुर के तत्वाधान में (प्रधानमंत्री टीवी मुक्त भारत अभियान) के अंतर्गत सीएमएचओ डॉ. मिथिलेश चौधरी डॉ. अविनाश चतुर्वेदी जी प्रमोद दुबे जी सभापति नगर निगम रायपुर की प्रमुख उपस्थिति में एवं इंद्रजीत सिंह गहलोत एल्डरमैन पार्षद नगर निगम रायपुर के द्वारा 30 टी. बी. मरीजों को लेकर एक मानवीय पहल किया है ।
इस अनोखे रचनात्मक एवं मानवीय प्रयास के तहत 6 माह तक के लिए गोद लेकर (निश्चय मित्र) बनकर 6 महीना का पोषण आहार प्रदान किया गया। इस अवसर पर युवा कांग्रेस के लोकेश वशिष्ट जी भी उपस्थित रहे। टीबी जैसे बीमारी को लेकर जागरुकता पूर्ण इस प्रयास की लोगों ने सराहना की।