साँसद दीपक बैज व प्राधिकरण अध्यक्ष लखेश्वर बघेल पहुँचे बकावंड ब्लाक के ग्राम तारापुर में..

Spread the love

नवा खानी मिलन समारोह तारापुर में साँसद व विधायक से मिलने उमड़ी ग्रामीणों की भिड़..

प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी बकावंड ब्लाक के ग्राम पंचायत तारापुर में 24 पंचायत के सदस्य एवं ग्रामीण जन के साथ नवाखाई जोहार भेंट त्योहार बनाया गया बस्तर साँसद दीपक बैज,बस्तर विधायक बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण अध्यक्ष श्री लखेश्वर बघेल व ग्रामीण जिला अध्यक्ष बलराम मौर्य द्वारा ग्रामीणों के साथ इस पर्व को बहुत ही पारम्परिक रूप से बनाया गया।
ग्रामवासियों द्वारा ग्राम के मेन चौक से मंच स्थल तक गाजे बाजे के साथ 1 किलोमीटर दूर से पैदल चलते चलते एवं जगह जगह ग्रामीण रीति रिवाजों से स्वागत करते हुए कार्यकर्ताओं एवं ग्रामवासी के द्वारा जनप्रतिनिधियों को मंच स्थल ले जाया गया।

इस दौरान अपने संबोधन में बस्तर विधायक ने कहा कि यह त्यौहार हमारे पूर्वजों के समय से चलता आ रहा है और इस त्यौहार को बनाए रखने के लिए हमें उनके बनाए हुए परंपराओं को निभाते चलना है नवाखाई त्यौहार एक ऐसा त्यौहार है जिसमें सिर्फ परिवार एक साथ धान की बाली खेत से नया कपड़ा मेंढक कर लेकर आते हैं और उससे उठकर टीका लगाते हैं और एक साथ खाना बनाकर खाते हैं उसके उपरांत ही गांव के बड़े एवं छोटे लोगों को जोहार भेंट की प्रक्रिया चलती है सभी बड़ों का आशीर्वाद लिया जाता है यह परंपरा सदियों से चलती है आ रही है जिसे सभी गांव के ग्रामीण बखूबी निभाते हैं हम भी आप लोगों से छोटे हैं इसलिए आप लोगों से आशीर्वाद एवं जोहार भेंट करने आए हैं।

बस्तर सांसद दीपक बैज ने भी ग्रामीजनो को नवाखाई पर्व की बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा यह नवाखाई पर्व बस्तर में पारंपरिक रूप से मनाया जाता है और इस त्यौहार को बस्तर विधायक श्री बघेल भली भांति समझते है और प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी आयोजन बस्तर विधानसभा के अलग अलग जगहों पर रखते है और जिस तरह यह आयोजन रखा गया इससे मुझे बहुत ही खुशी महसूस हो रही है और साथ मे आप सभी 24 ग्राम के लोग इतनी संख्या में आकर इस नवा खानी मिलन समारोह में उपस्थित हुए आपका प्यार स्नेह मिला यह बहुत ही सरहानीय है। साँसद श्री बैज ने कहा आप सभी जनता ने मुझे 23 साल बाद अपना बहुमूल्य मतदान देकर बस्तर लोकसभा के नेतृत्व हेतु एक सांसद के रूप में दिल्ली भेजा और आज बस्तर की आवाज दिल्ली में उठ रही है रेलवे,हवाई सेवा,नेशनल हाइवे,स्टील प्लांट जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर आप सभी के हक की लड़ाई दिल्ली में लड़ते आये है और आगे भी लड़ेंगे। मुझे बहुत प्रसन्नता है की मैं इस कार्यक्रम का हिस्सा बना हमें इस पावन अवसर को सदैव बनाके रखना है साथ ही आप लोगो की जो भी विषम परिस्थिति होगी उसमें मैं साँसद होने के नाते सदैव आपके साथ खड़ा रहूंगा।
इस कार्यक्रम के दौरान ब्लॉक अध्यक्ष शिवराम बिसाई,जगमोहन बघेल,जानकीराम भारती,सुखदाई बघेल,रामानुज आचार्य,आयतू राम,ख़िरमनी सेठिया,मधु निषाद,दिनेश यदु,वीरेन्द्र सेठिया,भवर लाल भारती,माहेश्वरी पाण्डे, निर्मला, प्रतिमा भारती,जगन्नाथ सूर्यवंशी, तुलाराम भारती,पुरान गोयल,नारायण बघेल,रेवती पटेल,भुवनेश्वर,कमलोचन, धनुरजय कश्यप,सामो कश्यप,बदरू राम एवँ ग्रामीजन उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button