FeatureFEATURED

यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं स्क्रूटनी रिजल्ट आज हो सकता है जारी

Spread the love

नई दिल्ली:  यूपी बोर्ड से 10वीं, 12वीं की स्क्रूटनी परीक्षा देने वाले छात्र बेसब्री से अपने बोर्ड रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. खबरों की मानें तो उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं स्क्रूटनी परीक्षा परिणाम को आज, 7 जुलाई को जारी कर सकता है. हालांकि बोर्ड द्वारा यूपी बोर्ड स्क्रूटनी के नतीजे गुरुवार को जारी होने वाले थे. प्रदेश के शिक्षा मंत्री दिब्यकांत शुक्ला ने खुद ट्विट कर इसकी जानकारी दी थी. उन्होंने ट्विट किया, ”हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं की स्क्रूटिनी का परिणाम 06/07/2023 को घोषित कर दिया जाएगा.”  हालांकि शिक्षा मंत्री के ट्विट के बाद भी किन्हीं कारणों से यूपी बोर्ड ने अब तक 10वीं, 12वीं स्क्रूटनी परीक्षा रिजल्ट 2023 को जारी नहीं किया है.

वहीं बोर्ड भी अपने आधिकारिक नोटिस में स्क्रूटनी नतीजों के कल, 6 जुलाई को जारी करने की बात कही थी. बोर्ड ने कहा था कि साल 2023 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच का परिणाम 6 जुलाई को माध्यमिक शिक्षा परिषद के सभी पांच रीजनल ऑफिसों द्वारा घोषित किया जाएगा. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि यूपी बोर्ड स्क्रूटनी रिजल्ट 2023 को जारी करने में और ज्यादा देरी नहीं करेगा और यूपीएमएसपी द्वारा आज यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं स्क्रूटनी रिजल्ट 2023 को जारी कर दिया जाएगा.

24, 557 बच्चों ने किया आवेदन

इस साल यूपी बोर्ड के करीब 24, 557 बच्चों ने अपनी उत्तर पुस्तिका के पुनःमूल्यांकन के लिए आवेदन किया था. इसमें कक्षा 10वीं के 3903 स्टूडेंट और कक्षा 12वीं के 20654 स्टूडेंट शामिल थे. यूपी बोर्ड ने स्क्रूटनी की प्रक्रिया 26 अप्रैल से शुरू की थी, जो 19 मई तक चल थी. बता दें कि इस साल बोर्ड ने 25 अप्रैल को यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं परिणाम 2023 की घोषणा की थी. कक्षा 12वीं के छात्रों का कुल पास प्रतिशत 75.52 प्रतिशत रहा, जबकि कक्षा 10वीं के छात्रों का पास प्रतिशत 89.78% रहा है.

Related Articles

Back to top button