छत्तीसगढ़

बस्तर में नवनीत चांद के जन चौपाल से गांव -गांव में जन जागरूकता की लहर बढ़ रही 

Spread the love

अब अलनार के ग्रामीण अपनी पानी,सड़क, शिक्षा के मांगों को लेकर नवनीत के नेतृत्व में पहुंचे कलेक्ट्रेट

 

 

 

जगदलपुर ।बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के मुख्य संयोजक एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के बस्तर जिला अध्यक्ष नवनीत चांद शहर में वार्ड वार्ड के बाद बस्तर जगदलपुर के गांव गांव पहुंचकर जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों के बीच अपनी अधिकारों और मांगों को लेकर उन्हें जागरूक बना रहे हैं जिसके असर भी दिख रहा है और इस असर को लेकर बस्तर में चर्चाएं भी हर स्तर पर शुरू हो चुका है रोज आए दिन किसी ना किसी गांव के ग्रामीण अपनी मांगों को अब चुने हुए जनप्रतिनिधियों के साथ विपक्ष को छोड़कर खुद ही अपनी मांगों को लेकर शहर में प्रशासन के दरवाजे तक पहुंच रही है इसी कड़ी में आज जगदलपुर ग्रामीण ब्लॉक के अलनार ग्राम पंचायत के ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे ।

 

मुक्ति मोर्चा एवं जनता कांग्रेस के नेता नवनीत चांद के नेतृत्व में अनार के ग्रामीणों ने आयरन युक्त पानी को शुद्ध करने हेतु ट्रीट मेंट प्लांट लगाने,मुख्य सड़क से ग्राम पहुंच , मोहल्ला में सड़क निर्माण,बेहतर स्वास्थ्य एवं शिक्षा व्यवस्था के मांगों को लेकर कलेक्ट्रेड और पी एच ई ऑफिस सयुक्त कलेक्टर एवं एस डी ओ से मुलाकात की और चर्चा कर समाधान की मांग को लेकर सौपा ज्ञापन सौंपा है। नवनीत ने कहा है कि 22 वर्षों के बाद भी भाजपा कांग्रेश कुछ दूरी पर ही स्थित ग्राम अनार को शुद्ध पेयजल मुहैया नहीं करा पाए उन्होंने कहा वाहवाही है जमीन पर विकास नदारद है। नवनीत के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपने वालों राजमन कुमार बघेल,संतोषी, ओम मरकाम,पीतम नाग,रामू नाग,चेतु राम बघेल,धर मनी,शांति, बालों,हेमवती,नवीना,मालती,रमा, मालती,रामा आदि उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button