गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू आज दोपहर 3बजे लेंगे अपराध अनुसंधान विभाग (CID)की बैठक December 30, 2020 Rajjak Khan editor रायपुर।गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू कल अपराध अनुसंधान विभाग (CID)की बैठक लेंगे। यह बैठक दोपहर 3 बजे से नवा रायपुर अटलनगर, मंत्रालय में होगी।बैठक में पुलिस महानिदेशक DM अवस्थी सहित CID विभाग के आला अधिकारी उपस्थित रहेंगे।