जिला अध्यक्ष नरेंद्र भवानी ने कहा- निगम अंतर्गत कहां कहां पट्टा की जरुरत होगा वहां वहां जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे पार्टी चौपाल लगा घर- घर भरेंगे फ़ार्म जुटाएंगे जानकारी ताकि सबका बन सके पट्टा
जगदलपुर । जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे पार्टी के बस्तर जिलाध्यक्ष नरेंद्र भवानी ने प्रेस विज्ञपति जारी कर कहा की कांग्रेस पार्टी ने हाथ में गंगा जल लेकर खाये थे कसम की 15 दिनों के भीतर पट्टा देने का किया था वादा लेकिन आज 15 महीना 2 साल के बाद भी नहीं मिला लोगो को पट्टा मिला तो सिर्फ धोखा ! पट्टा देने जैसे गंभीर विषय में भी बड़ी आसानी से कांग्रेस के नेता कसम खाके जनता को पट्टा देने का वादा किया और जनता ने भी विश्वास कर अपना मत देके जिताया भी लेकिन फिर क्या फिर वो वादे, वो कसमे सब भुला के जनता के आशीर्वाद को एक तरफ किनारे करके आज छत्तीसगढ़ कांग्रेस पार्टी की भूपेश सरकार पट्टा देने में आना कानि कर रही है जिसका जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे पार्टी पुरजोर विरोध करती है और इस दिसंबर माह से ही जगदलपुर नगरनिगम क्षेत्र में वार्ड वार्ड जाके चौपाल लगा के जिनके पास पट्टा नहीं है उनका जानकारी लेके एक ( पट्टा फ़ार्म ) भरवाएंगे जानकारी जुटाएंगे और वादा निभाने हेतु जनांदोलन भी करेंगे !