रायपुर। राजधानी रायपुर में युवक को मोबाइल एप में अश्लील फोटो भेजकर ब्लैकमेल का मामला सामने आया है, जिसमे आरोपी ने ब्लैकमेल कर युवक से 70 हजार रुपए वसूलने के बाद और पैसों की मांग की जा रही थी।मामले में पीड़ित ने सरस्वती नगर थाने में केस दर्ज कराया है. पुलिस ने बताया कि सरस्वती नगर थाने में धारा 384 और 507 के तहत मामला दर्ज किया गया है. इसमें प्रार्थी ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसके मोबाइल में टेलीग्राम के माध्यम से उसकी कुछ संदिग्ध फोटो को भेजा गया. यह फोटो उसके अन्य दोस्तों को भेज देने की धमकी देकर अज्ञात मोबाईल धारक उसे ब्लैकमेल कर रहा था. 70 हजार रुपए प्रार्थी से अकाउंट में जमा कराने के बाद आरोपी और पैसे की मांग कर रहा
राजधानी रायपुर में आया युवक को अश्लील तस्वीर भेज कर ब्लैकमेल करने का मामला
