जगदलपुर। कौन बनेगा करोड़पति सीजन 2020 में बस्तर सहित पूरे छत्तीसगढ़ में ही नहीं पूरे भारत में तीसरी महिला करोड़पति बनने पर सुश्री अनुपा दास ने एक करोड़ जीता है उन्हें अपनी बधाई देते हुए भाजपा के युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री संग्राम सिंह राणा ने अपनी बधाई देते हुए कहा है कि यह जगदलपुर शहर एवं बस्तर के लिए गौरव की बात,,बस्तर की जनता उन्हें साधुवाद देती है।उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि सूश्री अनूपा
भाजपा जिला बस्तर के कार्यसमिति सदस्य व पूर्व झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ में मंत्री रहे श्री पं दिनेश चंद्र दास जी की बड़ी सुपुत्री सुश्री अनूपा दास है इस तरह से वे अगले सप्ताह याने कि दिनांक 23-11-2020 से 26-11-2020 के मध्य “कौन बनेगा करोड़पति” के हाट-शीट पर अमिताभ बच्चन के साथ नजर आएंगी। जिसमे उन्होंने 1 करोड़ जीता है।