रायपुर, सप्ताह भर में मौसम दोबारा करवट लेने को तैयार है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत पर बना पश्चिमी विक्षोभ कमजोर होकर आगे बढ़ने से महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड में हल्की वर्षा के आसार हैं। वहीं जम्मू कश्मीर, लद्दाख, केरल, तमिलनाडु में छिटपुट बारिश होने का अनुमान है। इसके साथ ठंड फिर अपना तेवर दिखाने लगेगी।
स्कायमेट वेदर के मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार उत्तर भारत का मौसम बदल सकता है। पश्चिमी विक्षोभ के चलते श्रीनगर, शिमला, उत्तरकाशी समेत कई शहरों में बारिश और बर्फबारी होगी। मैदानी इलाकों में पंजाब से लेकर हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और उत्तर प्रदेश तक इसका कोई विशेष असर नहीं दिखेगा।
मौसम के जानकारों का कहना है कि अगले 24 से 36 घंटों में अनेक राज्यों में बारिश हो सकती है। यह बारिश हल्की से तेज स्तर की देखी जाएगी। इस बारिश के चलते सर्दी भी बढ़ेगी। साथ ही बर्फबारी के भी आसार हैं।