रायपुर। प्रदेश में सोमवार को विभिन्न जिलों से 1700 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई व 1564 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। राज्य में स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए मरीज़ों की संख्या 1 लाख 66 हजार 391 व एक्टिव मरीज़ों की संख्या 21 हजार 914 है। जिला जांजगीर-चांपा से 218, रायगढ़ से 190, राजनांदगांव से 109, रायपुर से 102, बालोद से 101, दुर्ग से 72 संक्रमितों
स्वास्थ्य विभाग ने अपने मेडिकल बुलेटिन में यह जानकारी दी।