रायपुर,सतनाम पंथ के संस्थापक बाबा गुरु घासीदास जी के प्रपौत्र जगतगुरु विजय कुमार जी के सुपुत्र जगतगुरु गद्दीनसीन गिरौदपुरी धाम व प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रूद्रकुमार 3 नवम्बर मंगलवार को सतनाम संदेश यात्रा पर मुंगेली जिले के दौरे पर रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गुरु गद्दीनसीन जगतगुरु व लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरू रूद्रकुमार 3 नवम्बर को पूर्वान्ह 11 बजे रायपुर से मुंगेली निकलने वाली ‘सतनाम संदेश यात्रा‘ में शामिल होंगे और शाम 6 बजे मुंगेली जिले में पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे।