मरवाही विधान सभा उप चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में मांगे मत
गौरेला – आज गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिला के जिला प्रभारी एवं राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल आगामी 3 नवम्बर को होने वाले मरवाही विधान सभा उप चुनाव के परिप्रेक्ष्य में जिले के मुस्लमान समाज के पदाधिकारी एवं बुद्धिजीवियों को सम्बोधित किये। समाज के सभी लोगो ने एक स्वर में राजस्व मंत्री को भरोसा दिलाते हुए कहा कि हमारा समाज आजादी के पहले से ही कांग्रेस के साथ है और आगे भी हमेसा कांग्रेस का साथ रहेगा। मरवाही विधान सभा उपचुनाव में कांग्रेस को प्रचण्ड बहुमत से विजयी बनाने के लिये हमारी समाज 100% मतदान करेगी। इस दौरान राजस्व मंत्री ने समाज को सम्बोधित करते हुए कहा की इसमें कोई दो राय नहीं है कि आपका समाज कांग्रेस के पक्ष में सदैव मतदान कर कांग्रेस को मजबूती देने का काम की है।
उन्होंने कहा कि मैं आप सभी को विश्वास दिलाना चाहता हूँ की कांग्रेस पार्टी सर्व-समाज, सर्व-धर्म को लेकर चलने वाली पार्टी है। सभी के धर्मो की रक्षा करना एवं उनके मुलभुत विकास के लिये सदैव हमारी पार्टी प्रतिबद्ध रही है। इस उप चुनाव में आप कांग्रेस के पक्ष में ज्यादा से ज्यादा मतदान करते हुए कांग्रेस प्रत्यासी के विजयी मत को बढ़ाइये। मरवाही विधान सभा उपचुनाव का परिणाम अपने आप में एक रिकार्ड साबित हो मैं ऐसी कामना करता हूँ। सभा को चन्द्रपुर विधायक रामकुमार यादव ने सम्बोधित करते हुए कहा की मैं रामकुमार यादव और जयसिंह भईया अग्रवाल बनकर नहीं आये हैं हम कांग्रेसी बनकर आये हैं। ऐसे दल का प्रतिनिधित्व करते हुए हमे गर्व महसूस होता हैं जहाँ सभी समाज सभी धर्मो के लोगो को समान सम्मान दिया जाता है अमिर हो या गरीब हो सभी को बराबर मौका दिया जाता है। कार्यक्रम में गौरेला नगर पंचायत के सभापति नजरुद्दीन सिद्दीकी, मोतवल्ली-मरवाही शादिक भाई, कोटमी अमजद खान, पेण्ड्रा अकील अहमद,गौरेला सिराज भाई,पुराना गौरेला रहीम खान, बेलगहना मो. इंद्रिस, जिला अध्यक्ष अल्प संख्यक मो. असद,अफसर खान सहित काफी संख्या में समाज के प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।