रायपुर:छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक ने आज रायपुर स्थित आयोग कार्यालय में पंजीकृत प्रकरणों की सुनवाई की। सुनवाई में रायपुर जिले से 15 प्रकरण एवं दुर्ग जिले से 07 प्रकरण इस प्रकार कुल 22 प्रकरण रखे गए थे, किन्तु 13 प्रकरणों में ही पक्षकार उपस्थित हुए, जिसमें 02 प्रकरणों का सुनवाई पश्चात निराकरण किया गया। अनेक प्रकरणों में पक्षकार के उपस्थिति नहीं होने पर अगली सुनवाई की तिथि निर्धारित की गई है। आयोग द्वारा पति-पत्नी विवाद, दैहिक शोषण, मारपीट, प्रताड़ना, दहेज प्रताड़ना, कार्यस्थल पर प्रताड़ना, घरेलू हिंसा से संबंधित प्रकरणों की सुनवाई की गई। सुनवाई के दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आवश्यक दिशा-निर्देशों और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन किया गया।