राजनांदगांव, ढाबा संचालक के नाबालिग बेटे के अपहरण से हड़कंप मचा है। बलजीत सिंह सेठिया का बेटा है अपहृत। IPL मैच में देनदारी के चलते सटोरियों पर अपहरण की आशंका जताई जा रही है। रायपुर, भिलाई, महासमुंद सटोरियों के नाम सामने आए हैं। भिलाई के ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह का भी नाम सामने आया है। दुर्ग, राजनांदगांव पुलिस बच्चे की तलाश में जुटी है। आपको बता दें सोमानी थाना इलाके में है उड़ता पंजाब ढाबा।
ढाबा संचालक के बेटे का अपहरण, रायपुर, भिलाई, और महासमुंद के सटोरियों के नाम आए सामने
