मास्क नही पहनने वालों, सोशल डिस्टनसिंग का पालन नही करने वालों को हाँथ जोड़कर किया निवेदन
जगदलपुर–युवोदय वॉलंटियर्स द्वारा आज दिनांक 4 अक्टूबर 2020 को जगदलपुर के अग्रसेन चौक एवं गोल बाजार चौक पर कोरोना से जागरूकता हेतु अनोखा तरीका अपनाया गया। वॉलंटियर्स स्थानीय अग्रसेन चौक एवं गोल बाजार के बीच सोशल डिस्टनसिंग का पालन करते हुये हाँथ जोड़कर खड़े रहे। इस बीच आने जाने वालों से मास्क, सामाजिक दूरी, व अन्य नियमों का पालन करने हेतु अपील करते दिखे एवं जो मास्क नहीं पहने थे उन्हें मास्क भी वितरण किया गया।
उल्लेखनीय है कि युवोदय वॉलंटियर्स द्वारा कोरोना से जागरूकता हेतु लगातार नुक्कड़ नाटक, दीवाल लेखन सहित अन्य जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है।