पंजाब में कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का सिलसिला लगातार जारी है। इसी बीच पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह मंगलवार को शहीद भगत सिंह के गांव पहुंचे। वहीं दिल्ली में युवा कांग्रेस के एक कार्यकर्ता ने ट्रैक्टर को आग लगा दी।
इस मामले पर भाजपा ने कांग्रेस पर निशाना साधा तो वहीं अब पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी।
ट्रैक्टर पर आग लगाने को लेकर कैप्टन से जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ‘अगर मेरा ट्रैक्टर है और फूंकना चाहता हूं तो किसी और को क्या तकलीफ है?