जगदलपुर स्थानीय राजीव गांधी वार्ड में बिजली का आंख मिचौली लगातार जारी है इसे लिखे जाते वक्त आप भी आज बत्ती गुल है और वार्ड में प्रभावित लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है विदित हो कि आज की बात नहीं है इससे पहले भी वार्ड में मेंटेनेंस कटौती सुधार के नाम पर इस तरह से लोगों को कई कई घंटे बिजली गुल होने से कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि माने तो उनका कहना है कि समझ में ही नहीं आ जाता किस तरह से अचानक लाइट गोल हो जाता अगर किसी तरह की परेशानी है तो उसे दूर क्यों नहीं कर लिया जाता अब देखना है किस विषय पर जल्दी ही कोई नहीं जान होता है या वार्ड में उपभोक्ताओं के बीच बिजली कटौती को लेकर यह परेशानी कायम रहने वाली है